राहुल गांधी के धक्के से गिरे भाजपा के दो सांसद ! ICU में हैं भर्ती, जानिए पूरा मामला

Pratap Sarangi: भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी गुरुवार को संसद में जख्मी हो गए. वो संसद भवन की सीढ़ियों से गिर गए और उन्हें व्हील चेयर बैठाकर बाहर ले जाया गया. इसके बाद एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल भेजा गया. भाजपा सांसद का आरोप है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया था, जिससे वो गिर गए और जख्मी हो गए. सारंगी ने कहा,’मैं सीढ़ियों पर खड़ा था. तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो मेरे ऊपर गिर गए. जिससे मैं गिर गया और मुझे चोट लग गई.’ प्रताप सारंगी के अलावा फरुखाबाद बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी गम्भीर रूप से इस धक्का मुक्की में घायल हुए हैं. दोनों ही सांसद RML अस्पताल के ICU में दाखिल हैं.

क्या बोले RML के डॉक्टर?

आरएमएल के एमएस डा. अजय शुक्ला ने कहा,’हम दोनों (प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत) को स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं, मूल्यांकन किया जा रहा है. टेस्ट किए जाएंगे. लक्षणात्मक उपचार शुरू हो गया है. चूंकि दोनों के सिर में चोट लगी है, इसलिए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. प्रताप सारंगी का ज्यादा खून बह रहा था और उन्हें गहरा घाव भी हुआ था. इसलिए, उन्हें टांके लगाने पड़े. उनका मूल्यांकन किया जा रहा है. मुकेश राजपूत बेहोश हो गए थे. अभी वे होश में हैं लेकिन उन्हें चक्कर आ रहे हैं और बेचैनी हो रही है, साथ ही उनका बीपी बढ़ गया था.’

पीएम ने किया फोन, शिवराज भी पहुंचे अस्पताल

अस्पताल में दाखिल होने वाले सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बात की है. पीएम मोदी ने फोन पर सांसदों और डॉक्टरों से बात की है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री भी घायल सांसदों से अस्पताल में मिलने गए थे. इनमें शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इसे ‘संसदीय इतिहास का काला दिन’ बताया. पत्रकारों से बात करते हुए चौहान ने कहा,’मर्यादा तार-तार हो गई है. लोकतंत्र को तार-तार कर दिया गया है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की गुंडागर्दी जैसा कोई दूसरा उदाहरण नहीं है. भारत के संसदीय इतिहास में ऐसा आचरण कभी नहीं देखा गया.’ चौहान ने कहा,’अगर वे हरियाणा और महाराष्ट्र हार गए तो वे संसद में अपनी हताशा क्यों जाहिर कर रहे हैं? राहुल गांधी और कांग्रेस के लोगों को लोकतंत्र में आचरण को समझने के लिए एक कार्यशाला बुलाई जानी चाहिए.

राहुल गांधी ने सफाई में क्या कहा?

वहीं राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,’कैमरे में सब कैद होगा, मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था. इस बीच भाजपा के सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया. खड़गे जी को भी धक्का लगा.’ उन्होंने आगे कहा,’हमें धक्का मुक्की से कुछ नहीं होता है. हम संसद के अंदर जा रहे थे. भाजपा के सांसद हमें संसद जाने से रोक नहीं सकते हैं.’ राहुल ने कहा,’संसद में जाना मेरा हक है. मुझे कोई रोक नहीं सकता है. मैं संसद के अंदर जाना चाहता था लेकिन मुझे रोका गया. भाजपा के सांसद मुझे लगातार रोकने की कोशिश कर रहे था. वो मुझे एंट्री गेट पर रोकने की कोशिश कर रहे थे.’

कांग्रेस ने जारी किया घटना से पहले का वीडियो

इस बीच कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X हेंडल से घटना से पहले का वीडियो जारी किया है. साथ ही लिखा है,’इस वीडियो में साफ दिख रहा है… BJP सांसद हाथों में डंडे लगे प्लेकार्ड लेकर विपक्ष के सांसदों को सदन में जाने से रोक रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, प्रियंका गांधी जी और अन्य महिला सांसदों के साथ BJP के सांसद धक्का-मुक्की कर रहे हैं. ये सरासर गुंडई है. लोकतंत्र के मंदिर में BJP की तानाशाही है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’

खड़गे ने जांच के लिए दिया नोटिस

खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष से भाजपा सांसदों के ज़रिे उन्हें ‘धक्का’ दिए जाने के मामले की जांच का आदेश देने की मांग करते हुए कहा कि यह न सिर्फ उन पर, बल्कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला था.

घटना के बाद प्रताप सारंगी से मिले राहुल गांधी

धक्का मुक्की के बाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि राहुल गांधी प्रताप सारंगी को देखने के लिए जाती हैं. इस दौरान भाजपा सांसद निशिकांत दुबे हाथ में बैनर लिए हुए रहते हैं और राहुल गांधी से कहते हैं,’आपको शर्म नहीं आती, क्या राहुल क्या, गुंडागर्दी करते हो, बूढ़े को गिरा दिया.’ हालांकि राहुल गांधी इस दौरान इस दौरान, गर्दन से ‘नहीं-नहीं’ करते दिखाई दे रहे हैं. प्रताप सारंगी को देखने के बाद राहुल गांधी वापस भी चले जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *