रांची
हफ्ते भर से चले सस्पेंस के बाद आखिरकार चंपाई सोरेन ने साफ कर दिया कि वे भारतीय जनता पार्टी में जायेंगे। उनके बीजेपी में शामिल होने की तारीख भी सामने आ गयी है। अमित शाह से मुलाकात के बाद पार्टी नेताओं ने साफ कर दिया कि 30 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल होंगे। इससे पहले उनके पार्टी में आने के संकेत प्रदेश चुनाव सह प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा ने दे दी थी। उनके बीजेपी में शामिल होने की रस्में रांची में पूरी की जायेगी। अमित शाह से मुलाकात के दौरान उनके बेटे बाबूलाल सोरेन भी मौजूद थे।