चक्रधरपुर में विधायक सुखराम के घर से 500 मीटर दूर फायरिंग

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के श्यामरायडीह गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े गोली चलने की हुई। इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे हुई, जब चक्रधरपुर-टोकलो सड़क मार्ग पर दो युवकों के बीच कहासुनी के बाद एक युवक ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। घटना स्थल से पुलिस ने एक गोली का खोखा, एक स्कूटी, एक बाइक और चप्पल बरामद की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि फायरिंग किसने और किस पर की।

भगदड़ के बीच भागे हमलावर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फायरिंग के दौरान श्यामरायडीह मोड़ पर अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग के बाद हमलावर और निशाना बने युवक दोनों मौके से फरार हो गए। आसपास के लोग भी यह बताने में असमर्थ हैं कि गोली किस पर चलाई गई। घटना के बाद चक्रधरपुर एसडीपीओ नलिन कुमार मरांडी और थाना प्रभारी राजीव रंजन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद वस्तुओं को जब्त कर लिया है और एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग

श्यामरायडीह मोड़ चक्रधरपुर-टोकलो मार्ग का एक व्यस्त क्षेत्र है, जहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है। इस इलाके में कई दुकानें भी हैं, लेकिन कोई भी फायरिंग के कारण या हमलावर की पहचान नहीं बता पा रहा है। घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद उनकी खराब स्थिति जांच में बाधा बन रही है। प्रशासन ने डेढ़ साल पहले चक्रधरपुर शहर में क्राइम कंट्रोल के लिए सीसीटीवी लगाए थे, लेकिन मेंटेनेंस की कमी के चलते ये कैमरे खराब हो चुके हैं।

चुनावी माहौल में घटना ने बढ़ाई चिंता

फायरिंग की यह घटना ऐसे समय में हुई है जब चक्रधरपुर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हाल ही में समाप्त हुआ है। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि कहीं यह घटना चुनावी रंजिश का नतीजा तो नहीं है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुखराम उंराव का घर घटना स्थल से मात्र 500 मीटर की दूरी पर है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *