रांची यूनिवर्सिटी में ‘आदिवासी युवा महोत्सव’ का आयोजन

tribal youth fest

पिछले दो वर्ष 2022 और 2023 की भाँति इस वर्ष भी “आदिवासी युवा महोत्सव” का आयोजन राँची विश्वविद्यालय राँची के दीक्षांत मंडप सभागार में किया जा रहा है । यह कार्यक्रम 26 एवं 27 अक्टूबर 2024 को सम्पन्न होगा । इस साल कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए एक आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसका अध्यक्ष नामकूम पूर्वी क्षेत्र के युवा जिला परिषद् सदस्य ‘विपिन टोप्पो’ जी तथा कार्यकारिणी अध्यक्ष युवा नेता शशि पन्ना जी को चुना गया है। हेरिटेज बैंक्वेट हॉल, चापू टोली, अरगोड़ा रांची, में विधिवत रूप से मुख्य अतिथि माननीय सांसद  सुखदेव भगत जी द्वारा पोस्टर लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य है आदिवासी समाज के युवाओं में अपने भाषा-संस्कृति, विशिष्ट जीवन-शैली तथा प्रकृति प्रेम के प्रति और जागरूक करना । साथ ही इस मंच के माध्यम से सांस्कृतिक कला और कलाकारों के साथ-साथ मॉडर्न आर्ट फॉर्म और कलाकार को बढ़ावा देना। इस महोत्सव में राज्य के 33 आदिवासी समुदाय एकसाथ भाग लेंगे, और पारंपरिक नृत्य, पारंपरिक गान, पारंपरिक खान-पान, रॉक बैंड शो, फैशन शो, ट्राईबल एंटरप्रेन्योर मेला सह डिबेट / पैनल डिसकसन, लीडरशिप डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम, कैरियर कॉउंसलिंग इत्यादि का हिस्सा बनेंगे । आदिवासी जीवन दर्शन को प्रदर्शित करती सेल्फी पॉइंटस इस महोत्सव के लिए आकर्षण का केंद्र होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *