सरहुल की शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह छह से रात 12 बजे तक रहेगा बंद

सरहुल की शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. एक अप्रैल को शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह छह से रात 12 बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान सभी बड़े वाहन राजधानी के बाहर ही रिंग रोड होकर अपने गंतव्य स्थान तक जायेंगे. शनिवार को ट्रैफिक एसपी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया.

सिरमटोली सरना स्थल व मेन रोड में एक बजे से सामान्य वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद :
सरहुल के अवसर पर रांची शहरी क्षेत्र में सुबह छह बजे से रात्रि 12:30 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. सभी भारी वाहन रिंग रोड होकर जायेंगे.
निजी एवं यात्री वाहनों का परिचलान विभिन्न मार्गो में दोपहर एक बजे से जुलूस समाप्ति तक ऐसे रहेगा :

एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनो का प्रवेश वर्जित रहेगा.
सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे और उसी जगह से अन्य मार्गो पर जा सकेंगे.
जाकिर हुसैन पार्क से कमिशनर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिशनर चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
अपर बाजार से शहीद चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
चडरी तालब से अल्बर्ट एक्का चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का पचिालन वर्जित रहेगा.
थरपखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.


आवश्यकतानुसार रूट किये जायेंगे डायवर्ट :
विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड (मेन रोड) की तरफ आने वाले सामान्य वाहनो का परिचालन वर्जित रहेगा.
चर्च रोड से मेन रोड की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
उल हाउस के पास मेन रोड की तरफ आने वाले सामान्य वाहनें का परिचालन वर्जित रहेगा.
कर्बला चौक से रतन पीपी की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का पचिालन वर्जित रहेगा.
पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनो का परिचालन वर्जित रहेगा.
राजेंद्र चौक से ओभरब्रीज, सुजाता चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
पटेल चौक से मुंडा चौक की ओर परिचालन बंद रहेगा.
बहुबाजार से मुंडा चौक, सिरमटोली सरना स्थल तक सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
जमशेदपुर रोड नामकुम क्षेत्र से चुटिया केतारी बगान होकर मुंडा चौक या बहुबाजार चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
कांटाटोली से बहुबाजार की ओर जाने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बहुबाजार तक होगा और वहां से चुटिया थाना मार्ग से परिचालित होंगे.
पिस्का मोड से रातु रोड न्यू मार्केट चौक की तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा.
शहर के अन्य मार्गो में सरहुल शोभा यात्रा के अवसर पर यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *