जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नाम पर वसूली मामले में सोमवार की सुबह राजधानी के रातू रोड, हरमू, मोरहाबादी सहित छह ठिकानों में छापेमारी शुरू कर दी है. ईडी की टीम ने रातू रोड स्थित इंद्रपुरी रोड में विजय अग्रवाल के आवास सहित कई अन्य स्थानों पर दबिश दी है. इसके अलावा हरमू और मोरहाबादी में भी छापेमारी की जा रही है.