दिल्ली विधानसभा चुनाव का हुआ ऐलान, 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट

दिल्ली की 70 सीटों पर एक चरण में होगा मतदान, निर्वाचन आयोग ने किया ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है। 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को एक चरण में मतदान किया जायेगा। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आयेंगे। 1.55 करोड़ मतदाता दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान करेंगे। इनमें 83.40 पुरुष और 71.74 करोड़ महिला मतदाता हैं। पहली बार वोट करने वाले 2.08 लाख मतदाता हैं। युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है।  निर्वाचन चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में इनके अलावा इलेक्शन कमीश्नर ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधु भी उपस्थित थे।

बता दें कि निर्वाचन आयोग भले ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की तिथियों का आज ऐलान किया है, लेकिन प्रमुख पार्टियां आप, भाजपा और कांग्रेस पहले से ही चुनावी मोड में आ चुकी हैं। आप ने तो काफी पहले सभी 70 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। उसके सभी प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों में जुट भी गये हैं। भाजपा और कांग्रेस ने भी लगभग आधे प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर चुकी हैं। रही बात मुख्यमंत्री चेहते की तो यह तय है कि आप का मुख्यमंत्री चेहरा पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ही होंगे। भाजपा और कांग्रेस ने अपने मुख्यमंत्री चेहरों के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन भाजपा के प्रवेश वर्मा, जो कि अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ नयी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं, उनके नाम की चर्चा इस बार हो रही है।

योजनाओं की सौगात देने की मची है होड़

आप हो, भाजपा हो, या कांग्रेस हर पार्टी अपने-अपनी दांव मतदाताओं को लुभाने के लिए चलने लगी है। झारखंड में हेमंत सोरेन की पार्टी की पिछले चुनाव की सफलता दिल्ली के चुनाव में सर चढ़ कर बोलेगी। इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में जहां अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार अपनी पार्टी की सरकार बनने का ख्वाब देख रहे हैं। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस आम आदमी पार्टी की सरकार को सत्ता से बाहर करने के सपने संजोए हुए है। अरविंद केजरीवाल ने मुफ्त बिजली, पानी के गलत बिल माफ करने, महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने, ऑटो चालकों के लिए 10 ऐलान, संजीवनी योजना वगैरह का वादा कर चुके हैं। वहीं, कांग्रेस की तरफ से महिलाओं को 2500 रुपए देने की बात कही गई है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की तरफ से एलान किया है कि अगर उनकी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव जीता, तो कोई भी योजना बंद नहीं होगी। बल्कि, और कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई जाएंगी।

2020 विधानसभा चुनाव में आप को मिला था प्रचंड बहुमत

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का चुनाव 8 फरवरी को संपन्न हुआ था और परिणाम 11 फरवरी को आया था। जिसमें 62.59% प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। हालांकि यह आंकड़ा 2015 के विधानसभा चुनाव से 4.88% कम था। पिछले चुनाव में केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करते हुए 62 सीटें जीती हैं। वहीं भाजपा के खाते में 8 सीटें आयी थीं। कांग्रेस का हाल यह है कि पिछले दो चुनावों से पार्टी के हाथ एक भी सीट नहीं आयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *