झारखंड के कांग्रेस चुनाव प्रभारी और जम्मू-कश्मीर के दूरु विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गुलाम अहमद मीर चुनाव जीत गये हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी पीडीपी के मोहम्मद अशरफ मलिक को 29,413 वोटों से पराजित कर दिया। गुलाम अहमद मीर को कुल 43,922 वोट मिले। जबकि पीडीपी प्रत्याशी मलिक को 14,509 वोट ही मिले। गुलाम अहमद मीर ने मतगणना में शुरू से ही बढ़त बना ली थी। 14 राउंड तक चली मतगणना के बाद गुलाम अहमद मीर को विजयी घोषित किया गया।