जानिये कैसा रहा हेमंत सोरेन के चौथे मुख्यमंत्रित्व काल का पहला दिन।

रांची,

मुख्यमंत्री के रूप में हेमन्त सोरेन ने 28 नवम्बर 2024 को चौथी बार शपथ ली। उसके तुरंत बाद वो काम पर जुट गये। मोरहाबादी से शपथ लेने के बाद वे मंत्रीमंडल सचिवालय पहुंचे जहां उन्होंने तबादले के संबंधित कुछ संचिकाओं पर हस्ताक्षर किये। IPS अनुराग गुप्ता को फिर से झारखंड के DGP पद लाया गया है, वंही अजय कुमार को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी के पद पर पदस्थापित किया गया है। अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी बनाया गया है। इसके अलावा अंबर लकड़ा को जैप तीन कमांडेंट के पद पर पदस्थापित किया गया है। रांची के नये उपायुक्त के रूप में मंजूनाथ भजंत्री को लाया गया है। वंही आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए कुछ महत्वपूर्ण निर्णयों में झारखण्ड विधान सभा के माननीय सदस्यगण को शपथ या प्रतिज्ञान कराने के लिए प्रोटेम स्पीकर के रूप में प्रो० स्टीफन मरांडी को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। षष्ठम झारखण्ड विधान सभा का प्रथम सत्र दिनांक 09.12.2024 से 12.12.2024 तक आहूत करने का निर्णय लिया गया।

दिसंबर में मंईयां सम्मान का मिलेगा 2500

मंईयां सम्मान योजना के अन्तर्गत लाभुकों को माह दिसम्बर, 2024 से रु० 2500/- प्रतिमाह का भुगतान सुनिश्चित किए जाने का निर्णय लिया गया। राशि रु० 1,36,000 करोड़ (एक लाख छत्तीस हजार करोड़) जो केन्द्र सरकार/केन्द्रीय उपक्रम पर बकाया है, उसकी वसूली के लिए विधिक कार्रवाई प्रारम्भ किए जाने का निर्णय लिया गया। राज्य की आय में बढ़ोत्तरी के लिए नये स्त्रोत, खनन क्षेत्र में लागू पुराने करों में वृद्धि एवं न्यायिक मामलों में लम्बित वसूली में तीव्रता लाने हेतु वित्त विभाग में एक विशेष कोषांग का गठन किए जाने का निर्णय लिया गया। पुलिस नियुक्ति के लिए भविष्य में होने वाली परीक्षा प्रक्रिया की समीक्षा किए जाने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से कहा – सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा

शहीद के परिजनों को मिली नौकरी

श्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में पद की शपथ लेने के पहले ही दिन शहीदों को सम्मान देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया। मुख्यमंत्री ने बोकारो जिला के चंदनक्यारी प्रखंड स्थित फतेहपुर गांव के निवासी शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो की माता श्रीमती हुलासी देवी को अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में 10 लाख रुपए का चेक सौंपा। इसके साथ शहीद अग्निवीर के भाई श्री बलराम महतो को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन, विधायक श्री उमाकांत रजक और शहीद की बहन सुश्री लक्ष्मी कुमारी मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *