केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी। सीबीएसई की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, इस बार छात्रों को बोर्ड परीक्षा में कोई डिवीजन या डिस्टिंक्शन नहीं दिया जाएगा। बता दें कि कोरोना महामारी के दौर से मेरिट लिस्ट सीबीएसई जारी नहीं करता है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होते हैं। हर विषय में पास होना भी जरूरी है।