दुमका,
जिले के गोपीकांदर प्रखंड के तीन गांव के ग्रामिणों ने वोट का बहिष्कार किया है। वहां आज अंतिम चरण के लिए मतदान होने थे, लेकिन बूथ संख्या 263 के दुअरिया, कोचापानी और तालबरिया गांव के लोगों ने वोट देने से इंकार कर दिया। वहां के एक हजार से अधिक वोटरों ने मतदान केन्द्र के बाहर ही बैठकें की और वोट नहीं देने का निर्णय लिया। हलांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी ग्रामिणों को मनाने वहां पहुचे, लेकिन बात नहीं बनी। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य मार्ग से गांव तक जाने के लिए सड़क नहीं है और बीच में एक नदी पड़ती है, जिसमें पुल की भी आवश्यकता है। स्कूल के बच्चों को बारिश में जाने में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। गांव के लोगों ने स्थानीय नेताओं और प्रशासन से कई बार गुहार लगाये, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला, जिसकी वजह से वो वोट का बहिष्कार करने को मजबूर हुए हैं।