8 उम्मीदवारों की सूची जारी की भारत आदिवासी पार्टी ने

रांची

झारखंड विधानसभा चुनाव में पहली बार दाखिल हुई भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने मंगलवार को 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की। इस सूची में पूर्व विधायक और कांग्रेस के दिग्गज नेता देवेन्द्रनाथ चांपिया की बेटी बहालेन चांपिया को मझगांव से पार्टी ने टिकट दिया है। वंही सिल्ली से अनिल सिंह मुंडा, ईचागढ़ से सुधाकर सिंह, खरसांवा से मंगल मुंडा, चाईबासा सदर से सुरेश सोय, लोहरदगा से अवधेश उरांव, तोरपा से जयमंगल गुड़िया और बहरागोड़ा से अर्जुन टुडू को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की प्रदेश प्रभारी बबिता कच्छप और चुनाव प्रभारी प्रभाकर तिर्की ने इसकी घोषणा की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *