Bangladesh Crisis: पीएम मोदी को मिला आश्वासन, हिंदुओं पर नहीं होंगे हमले

दिल्ली

बांग्लादेश में हिंदु अल्पसंख्यक पर अब नहीं होंगे हमले…! बांग्लादेश में आये राजनीतिक संकट के बीच हो रहे प्रदर्शन और हिंसा के दौरान कट्टरपंथियों के निशाने पर सबसे ज्यादा हिंदू अल्पसंख्यक हैं। उनके साथ हिंसा, मारपीट, मंदिरों की तोड़-फोड़, बदसलूकी की घटना बेहद आम हो गयी है. हालांकि अंतरिम सरकार के गठन के बाद मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस एक्शन में आ गये है। उन्होंने भारत को आश्वासन दिया है कि उनके देश में हिंदुओं की सुरक्षा की जाएगी। उन्होंने पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया है कि उनके देश में हिंदू महफूज हैं।

ढाकेश्वरी मंदिर में यूनुस ने की हिंदुओं से मुलाकात

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के बीच चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस ने ढाकेश्वरी मंदिर में हिन्दुओं से मुलाकात की। उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी और आश्वासन दिया कि सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर सजग है। मोहम्मद यूनुस ने आंदोलनकारी हिंदू छात्रों से भी मुलाकात की और उनके 8 सूत्रीय मांगों पर चर्चा करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि वे इसपर अमल करेंगे। मालूम हो कि पांच अगस्त को शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से 48 जिलों में 278 स्थानों पर अल्पसंख्यक समुदाय को हमलों और धमकियों का सामना करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *