Elon Musk ने बेच दिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जानें कितने में हुई डील, कौन है नया मालिक

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल एलन मस्क ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) के अधिग्रहण की घोषणा की है. यह 33 अरब डॉलर की ऑल-स्टॉक डील में हुआ है. इस डील के तहत, xAI की वैल्यू 80 अरब डॉलर और X की वैल्यू 33 अरब डॉलर (45 अरब डॉलर में से 12 अरब डॉलर का कर्ज घटाकर) आंकी गई है.

मस्क के मुताबिक, यह सौदा xAI की एडवांस AI तकनीक और X के 600 मिलियन से ज्यादा यूजर्स की रीच को एक साथ लाकर इसकी पूरी क्षमता को उजागर करेगा. उन्होंने कहा कि X पिछले दो सालों में दुनिया की सबसे प्रभावी कंपनियों में से एक बन चुका है और इसे भविष्य में और विस्तार देने की योजना है.

एलन मस्क ने मार्च 2023 में xAI की स्थापना की थी, और यह बेहद कम समय में दुनिया की शीर्ष AI लैब्स में से एक बन चुका है. मस्क ने बताया कि xAI बेहद तेज गति से मॉडल्स और डेटा सेंटर्स बना रहा है. हाल ही में, इस AI स्टार्टअप ने निवेशकों से 6 अरब डॉलर जुटाए थे, जिससे इसकी वैल्यू बढ़कर 40 अरब डॉलर हो गई है.

X का उतार-चढ़ाव

मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था और तब से इसमें कई बड़े बदलाव किए हैं, जैसे ब्लू टिक के लिए पेड वेरिफिकेशन, सब्सक्रिप्शन मॉडल और ब्रांडिंग में बदलाव. हालांकि, X का वित्तीय प्रदर्शन उतना बेहतर नहीं रहा. एक रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2024 में X की वैल्यू 12 अरब डॉलर तक गिर गई.

AI और सोशल मीडिया का अनोखा संगम

मस्क ने कहा कि इस अधिग्रहण के बाद X और xAI का भविष्य एक साथ जुड़ा हुआ है और यह मिलकर एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाएंगे जो न केवल दुनिया को प्रतिबिंबित करेगा, बल्कि मानव प्रगति को भी तेज करेगा. उन्होंने इसे “सिर्फ एक शुरुआत” बताते हुए दोनों कंपनियों की टीम की मेहनत की सराहना की.

X की CEO लिंडा याकारिनो ने भी इस डील को लेकर उत्साह जताया और लिखा, “भविष्य पहले से कहीं ज्यादा उज्ज्वल है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *