रांची के चडरी स्थित लाइन टैंक तालाब के पास से लोगों ने शव बरामद किया है. शव सरला बिरला युनिवर्सिटी के छात्र की बताई जा रही है. स्टूडेंट ने यूनिवर्सिटी की ड्रेस भी पहन रखी है. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. मामला की जांच की जा रही है. तालाब के पास स्थानीय एक लड़की ने बताया की यह शायद आत्महत्या है.