जामताड़ा- SP ने अनाथ संताली बेटी की शादी का पूरा जिम्मा उठाया, नहीं होने दी परिवार की कमी

जामताड़ा,

आमतौर पर यह धारणा प्रचलित है कि ‘पुलिस अपने बाप की भी नहीं होती।’, लेकिन यहां तो एक पुलिस अधिकारी अनाथ दुल्हन का ‘बाप’ बना और धूमधाम से शादी भी रचवा दी। जामताड़ा के एसपी राज कुमार मेहता ने यह जिम्मेदारी संभालकर कर समाज के सामने पुलिस का एक अलग मानवीय चेहरा पेश किया है।एसपी राज कुमार मेहता ने जामताड़ा जिले के मेंझिया गांव की अनाथ संताली लड़की बासोमती किस्कू की शादी करायी गई। एसपी ने एक पिता के रूप में शादी में जरूरत की सभी सामान सहित कई गिफ्ट दिए और दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया।बताया गया कि लड़की के माता पिता और दो भाइयों की मौत हो चुका है। संताली लड़की अनाथ हो गई थी। इलाके के मुखिया की पहल पर एसपी ने बासोमती किस्कू की शादी का जिम्मा उठाया और शादी करवायी गई। इस शादी समारोह में एसपी के पूरे परिवार के लोग शामिल हुए और सबने मिलकर बेटी को विदा किया। शादी में इलाके के कई जनप्रतिनिधि सहित कई लोग शामिल हुए।

बता दें आईपीएस राजकुमार मेहता अपने अंदाज में दिखाई देते हैं। इलाके में अपराधियों पर नकेल कसने के अलावा सोशल पुलिसिंग भी करते रहे है। इस बार एक अनाथ संताली आदिवासी लड़की की शादी अपने खर्च से कराया इस लड़की के माता पिता का देहांत होने के बाद कोई नहीं था। इस वजह से राजकुमार मेहता खुद युवती के अभिभावक बन कर कन्यादान किया। बताया जा रहा है कि जिस गांव में युवती रहती हैं उस गांव में पहली बार किसी एसपी का आगमन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *