धनबाद सांसद ढुलू महतो ने आउटसोर्सिंग जीएम को दी खुलेआम धमकी

 

धनबाद

बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 अंतर्गत हिलटॉप आउटसोर्सिंग द्वारा खनन कार्य शुरू किए जाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बगैर रैयतों से बातचीत, मुआवजा और नियोजन की प्रक्रिया पूरी किए कंपनी द्वारा कार्य शुरू कर दिए जाने पर इलाके में आक्रोश फैल गया। इस मुद्दे को लेकर आयोजित एक वार्ता के दौरान धनबाद के बाघमारा से भाजपा सांसद ढुलू महतो का आक्रामक रुख देखने को मिला।

बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान सांसद महतो, आउटसोर्सिंग कंपनी के महाप्रबंधक (जीएम) पर भड़क उठे। उन्होंने गुस्से में आकर जीएम से कहा—”उठो मारेंगे छड़ाक के, मुंह फोड़ देंगे”। इस पूरे घटनाक्रम ने प्रशासन और बीसीसीएल अधिकारियों को असहज कर दिया। वार्ता के दौरान बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह, कतरास थाना प्रभारी असित कुमार, बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 के जीएम सुधाकर कुमार समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।
स्थानीय ग्रामीण और रैयत लंबे समय से आरोप लगा रहे हैं कि उनकी जमीनें बिना समुचित मुआवजा और नियोजन के अधिग्रहित की जा रही हैं। रैयतों ने कई बार बीसीसीएल और हिलटॉप कंपनी से वार्ता की मांग की थी, लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज किया गया।

सांसद ढुलू महतो ने कहा, “हम रैयतों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। अगर बिना मुआवजा और नियोजन के कोई भी कार्य होगा, तो उसका विरोध होगा। अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह हैं, ठेकेदारों के प्रति नहीं।” पूरे घटनाक्रम के दौरान प्रशासन की भूमिका बेहद शांत नजर आई। हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारियों ने माहौल को नियंत्रित कर लिया । बताते चले कि यह वही क्षेत्र है जहां विगत दिनों बाघमारा डीएसपी पुरूषोतम सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे उन्हें दुर्गापुर मिशन अस्पताल ले जाया गया था जहां उनकी जान बच पाई थी ।फिर से वही घटना क्रम को दोहराने की कोशिश की जा रही है, इसलिए प्रशासन को पहले सजग होना अतिआवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *