छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में आज सुबह सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड में 16 नक्सली मारे गए है। घटना में दो जवान भी जख्मी हुए है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में हो रही है। मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब सुरक्षा बल के जवान नक्सली अभियान पर निकले हुए थे। इस वर्ष अबतक 116 नक्सली अलग अलग घटनाओं में मारे गये हैं।