रांची
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 23 सितंबर को भारत निर्वाचन आयोग की टीम रांची पहुंच गयी। 12 सदस्यीय इस टीम का नेतृत्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार कर रहे हैं। रांची एयरपोर्ट पर सीईओ रवि कुमार और उपायुक्त राहुल सिन्हा ने टीम का अभिनंदन किया। टीम आज और कल दो दिनों तक रांची में रहेगी और इस दौरान पांच समीक्षा बैठक प्रस्तावित है, जिसमें सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक होनी है। 23 सितंबर को टीम राजनीतिक दलों के साथ बैठक के बाद इन्फोर्समेंट एजेंसियों से जुड़े विभाग के पदाधिकारियों के साथ नोडल अफसर और शाम में राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक करेगी। टीम 24 सितंबर को जोनल आईजी, रेंज डीआईजी, प्रमंडल आयुक्त और सभी जिलों से उपायुक्त के साथ बैठक करेगी।