साहेबगंज
अक्टूबर 1 और 2 की रात गोड्डा जिले के ललमटिया और फरक्का को जोड़ने वाली एनटीपीसी की रेलवे लाइन को विस्फोट कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। अब इस घटना की जिम्मेदारी असम के एक संताली उग्रवादी समूह ने ली ही जिसका नाम है National Santhal Liberation Army । इस ग्रुप ने वाट्सअप पर मैसेज कर घटना की जिम्मेदारी ली है। यह रेलवे लाइन कोयले की ढुलाई के लिए NTPC फरक्का (प.बंगाल) के द्वारा किया जाता है। फिलहाल पुलिस मैसेज भेजने वाले की पहचान में जुटी है।