सीएम ने पीएम को लिखे पत्र, कहा झारखंडियों के 1 लाख 36 हजार करोड़ दे दीजिए

रांची

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि झारखंडियों का हक मांगने पर उन्हें जेल में डाल देते हैं, पर अपने हक के लिए हर कुर्बानी उन्हें मंजूर है। हेमंत सोरेन ने लिखा है कि हम बीजेपी के सहयोगी राज्यों की तरह स्पेशल स्टेटस नहीं मांग रहे, ना हीं हम कुछ राज्यों की तरह केंद्रीय बजट का बड़ा हिस्सा मांग रहे हैं, हमें बस हमारा हक दे दीजिए। उन्होंने आगे लिखा है कि हमारी मांग सिर्फ न्याय की है, विशेषाधिकार की नहीं। झारखंड के लोगों ने अपने राज्य के लिए लंबा संघर्ष किया है, और अब हम चाहते हैं कि हमारे संसाधनों और अधिकारों का उचित उपयोग हो। हम अपने बकाये के 1 लाख 36 हजार करोड़ से झारखंड को विकास के नए पथ पर ले जाएंगे- ऐसा विकास जो हमारे पर्यावरण, आदिवासी/मूलवासी और हर एक झारखंडी समुदायों के हितों की रक्षा करे।

हर भाषण होता है यह मुद्दा

फिलहाल झारखंड में यात्रा का दौर चल रहा। एक तऱफ बीजेपी परिवर्तन यात्रा पर निकली है, तो वंही सीएम आपकी योजना, आपकी सरकार के कार्यक्रम में व्यस्त है। सीएम की पत्नी और विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन मंईयां सम्मान यात्रा पर विभागीय मंत्री के साथ है। सत्ता पक्ष के हर मंच और भाषण में 1 लाख 36 हजार करोड़ा का जिक्र आता है। सीएम हेमंत सोरेन ने तो यहां तक कह दिया कि अगर ये राशि मिल जाती है तो वे मंईयां सम्मान योजना की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 2 हजार कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *