राजधानी से बजरा खक्सी टोली के जतरा मैदान में आयोजित हुआ मईया सम्मेलन

 

रांची,

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संयोजक के. राजू ने कहा है कि महिलाओं और युवतियों का सशक्तिकरण कांग्रेस का सबसे पहला संकल्प है और न केवल अभी बल्कि स्वतंत्रता के बाद से ही कांग्रेस ने अपनी इस प्रतिज्ञा को जमीन पर उतारा है. श्री राजू ने कहा कि महिलाओं को स्थानीय निकायों में पर्याप्त आरक्षण देने के साथ ही सरकारी नौकरियों में महिलाओं का आरक्षण भी कांग्रेस की ही देन है. उन्होंने कहा कि झारखण्ड में हेमंत सोरेन सरकार द्वारा महिलाओं एवं युवतियों को झारखण्ड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत दी जा रही 1 हज़ार रूपये की सम्मान राशि बहुत अधिक महत्वपूर्ण कदम है और यदि महिलाओं ने इस राशि का समुचित उपयोग किया तो वे कुछ अवधि में ही इस स्थिति में हो सकती हैं कि बैंकों से उन्हें लाखों रुपये की राशि ऋण के रूप में प्रदान किया जाये जिससे महिलाओं में उद्यमिता और उनका सशक्तिकरण तेजी से होगा. आज राजधानी के बजरा खक्सी टोली के जतरा मैदान में आयोजित मईया सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कही. इस अवसर पर अपने संबोधन संबोधन में झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा के अपनी चुनावी घोषणा पत्र में नारी न्याय के तहत महिलाओं को स्वाबलंबी और सशक्त बनाने की पहल की थी और उन्हें साढ़े 8 हज़ार रूपये प्रति माह देने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने उसी रास्ते पर आगे बढ़ते हुए महिलाओं को सम्मान दिया है और आनेवाले समय में इस राशि में वृद्धि होगी एवं इसकी घोषणा कांग्रेस के मेनिफेस्टो में की जायेगी.

बीजेपी में दिख रही है छटपटाहट

इस सम्मेलन में अपने सम्बोधन में पूर्व मंत्री एवं झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की ने कहा कि झारखण्ड के लोग विशेष रूप से, यहाँ के आदिवासी और मूलवासी किसी का भी अधिकार छीनने में यकीन नहीं रखते लेकिन यदि उनके हक को मारा गया तो वह ऐसा भी नहीं करने देंगे. इसके लिये वे किसी भी सीमा तक जा सकते हैं. श्री तिर्की ने कहा कि प्रवासी पक्षी की तरह झारखण्ड में उतरने वाले भाजपा नेता यहाँ की एकजुटता, सांस्कृतिक पहचान, सामाजिक परंपरा और प्रकृति के प्रति प्यार को ध्वस्त करते हुए अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का प्रयास कर रहे हैं जो कभी भी सफल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनायें जमीन पर तेजी से उतर रही है और इससे भाजपा नेताओं में बहुत ज्यादा छटपटाहट है. श्री तिर्की ने कहा कि एक ओर सरकार के साथ ही सत्ताधारी इंडिया गठबंधन के दलों में आम लोगों के हित में आगे बढ़ने की योजना और छटपटाहट है वहीं दूसरी ओर सत्ता में आने को आतुर भाजपाई छटपटाते हुए उल्टी-पुल्टी हरकतें कर रहे हैं लेकिन झारखण्ड में आदिवासियों एवं मूलवासियों की भावना का विरोध कर सत्ता में आने की उनकी साजिश कभी भी सफल नहीं होगी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि पिछले 24 साल में अधिकांश समय भाजपा का ही शासन रहा लेकिन उसने केवल उस आधार को कमजोर करने का ही काम किया जिसके तहत झारखण्ड का गठन किया गया था. उन्होंने कहा कि मौका मिलते ही रघुवर दास सरकार ने केवल 3 मिनट में विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर सीएनटी एक्ट में बदलाव किया था लेकिन लोगों की जागरूकता के कारण लोग भाजपा के झाँसे में नहीं आये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *