रांची,
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शनिवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कई दिग्गज सख्शियत और नेताओं ने पार्टी का दामन थामा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की उपस्थिति में बरकट्ठा से निर्दलीय विधायक अमित यादव, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा और पूर्व डीएसपी नवनीत हेम्ब्रम ने बीजेपी में शामिल हो गये। दोनों नेता पहले भी बीजेपी में रह चुके हैं और फिर से उनकी घर वापसी हुई है। दोनों नेताओं के साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। अमित यादव और जेपी वर्मा ने इस मौके पर कहा कि भाजपा ही वह पार्टी है, जहां उन्हें खुशी मिल सकती है, इसीलिए मैं यहां लौट कर आया हूं। अब वे कहीं नहीं जायेंगे और भाजपा के साथ ईमानदारी के साथ अपना दायित्व निभायेंगे। बता दें कि 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर अमित यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी। मिलन समारोह में बाबूलाल मरांडी ने भाजपा में आने वाले सभी लोगों का पार्टी का पट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया।
पुलिस की नौकरी छोड़ राजनीति में आये नवनीत
झारखंड पुलिस में सेवा दे चुके नवनीत हेम्ब्रम जेपीएससी के तीसरे बैच से हैं। वो पाकुड़ में डीएसपी के पद पर भी रह चुके हैं। उन्होंने कुछ माह पूर्व पुलिस सेवा से वीआरएस लेकर राजनीति में आने का निर्णय लिया और शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गये। उनके पाकुड़ के महेशपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की संभावना जतायी जा रही है।