मांडर विधान सभा क्षेत्र के बेड़ो थाना क्षेत्र के यूको बैंक के निकट फल दुकान के पास बैनर लगाकर पिपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ़ इंडिया(पीएलएफआई) ने चुनाव बहिष्कार करने की अपील की है. केंद्रीय कमेटी के नाम लगी बैनर में पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए बैनर में लिखा है कि झारखंड की तमाम किसान मजदूर आदिवासी मूलवासी छात्र नौजवान तथा प्रगतिशील बुद्धिजीवी समस्त आवाम को जागृत करते हुए 2024 के विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा करता है. जल जंगल जमीन की रक्षा हेतु जनता चुनाव का बहिष्कार करे. पुलिस प्रशासन का राज ध्वस्त करें—इधर बेड़ो पुलिस ने बैनर को अपने कब्जे में ले लिया है. वही बेड़ो डीएसपी अशोक कुमार राम ने कहा कि बैनर लगाया गया, छान बिन कर रहे, आस पास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रहे, उन्होने कहा कि बैनर किसने लगाया पता चलते ही त्वरित कार्रवाई की जायेगी.